अमेरिकन मैगजीन फोर्ब्स ने टॉप 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लोगों की लिस्ट जारी की थी। इसमें अक्षय कुमार का नाम 33वें नंबर पर है। ये लिस्ट जून 2018 से लेकर जून 2019 के दौरान हस्तियों की कमाई पर आधारित है। मैगजीन के अनुसार, अक्षय कुमार की कुल कमाई करीब 422 करोड़ रुपए यानी 65 मिलियन डॉलर रही।
अब इस पर पहली बार अक्षय कुमार का बयान सामने आया है। हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में अक्षय ने कहा- यह सुनकर अच्छा लगता है लेकिन मैंने अभी तक सिर्फ हेडलाइन्स पढ़ी हैं और पूरा आर्टिकल नहीं पढ़ा है। पैसा मेरे लिए मायने रखता है लेकिन कुछ ही तरीकों से और मैं जानता हूं यह मेरे कठिन परिश्रम की कमाई है।
अक्षय ने आगे कहा- मैंने हर एक रुपये के लिए कड़ी मेहनत की है। पैसा आपके पास आसानी से नहीं आता है। मैंने अपना खून और पसीना इसके लिए दिया है। तो हां यह मेरे लिए मायने रखता है।
वैसे बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार फिल्म मिशन मंगल को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति कर रहे हैं। खास बात ये है कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच फिर बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला होने जा रहा है। फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त पर जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के साथ रिलीज हो रही है।