You are currently viewing वनमे पोखरा खुदाई करते वक्त बिरोध हुवा

वनमे पोखरा खुदाई करते वक्त बिरोध हुवा

पर्सा, हिटो, १८ जेठ

जिला डिभिजन वन दफ्तर, पर्सा रास्ट्रीय वन क्षेत्रमे पोखरा खुदाई सुरु करने के बाद स्थानीय ने बिरोध किया है । रास्ट्रीय वन से निकला हुवा कुवा से स्थानीय लोग सुरु से खेतीपाती करते रहने के कारण वहा पोखरा कि खुदाई पर सिंचाई पर असर पडेगा कह्कर स्थानीय लोगो ने आपति कि है ।

डिभिजन वन दफ्तर, पर्साके विकास योजना के प्रमुख रेयाज अन्सारी पाखरा खुदाई पर स्थानीय लोगो का बिरोध करते रहने से सिंचाई सुवीधा प्रभावीत नही होगा बोले । वो स्थानीय लोगो कि समझाकर ही खुदाई का काम आगे बढेगा बोले ।

सोमवार जेसिबी लेकर पोखरा कि खुदाई डिभिजन वन दफ्तर का झुन्ड पहुचने पर स्थानीय ने अवरोध करने के बाद काम रोका गया था ।

Leave a Reply