पर्सा जीला के विन्दवासिनी गाव पालिका वडा नं १ गर्दौल मे स्वास्थ्य अस्पताल भवनका निर्माण शुरु हुवा है । स्थानीय नागरिक अगुवा गौरीशङ्कर साह अपने हकमे रहे एक कठ्ठा ऐलानी जमिन अस्पतालको हक हस्तान्तरण करने के बाद वही जगह पर अस्पताल निर्माण किया जा रहा है ।
केन्द्रीय सरकारका ३९ लाख रोपेया अनुदान मद्दत मे स्वास्थ्य अस्पताल निर्माण समपन्न होने जा रहा है विन्दासिनी गाव पालिका का अध्यक्ष श्रीलाल साह मोदी बोेले । उपभोक्ता समिति मार्फत जनश्रमदान तक करके निर्माण करने वाला भवन दु महिने के अन्दर बनेगा वडा के अध्यक्ष महम्मद सागिर मिया बोले । उपभोक्ता समितिके अध्यक्ष उमेशप्रसाद साहके अध्यक्ष्तामे हुवा कार्यक्रम मे नागरीक अगुवा अच्छेलाल मेहता लगायत और लोग भि सहभागि थे ।